नड्डा ने झारखंड चुनाव व संसद सत्र को लेकर की बैठक

Nadda holds meeting regarding Jharkhand elections and Parliament session
नड्डा ने झारखंड चुनाव व संसद सत्र को लेकर की बैठक
नड्डा ने झारखंड चुनाव व संसद सत्र को लेकर की बैठक

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव, मौजूदा संसद सत्र और पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों की गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक हुई। इस दौरान झारखंड चुनाव को लेकर आने वाली चुनौतियों पर खास चर्चा हुई।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासचिव भूपेंद्र यादव, पी. मुरलीधर राव, अरुण सिंह, अनिल जैन, सरोज पांडेय, सह संगठन मंत्री वी. सतीश, शिवप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक का मुख्य मुद्दा झारखंड विधानसभा चुनाव रहा। इसके अलावा अभी तक चले संसद सत्र में पार्टी के प्रदर्शन और आगे के दिनों में उठने वाले मुद्दों को लेकर पार्टी की रणनीति तय की गई। 15 दिसंबर तक पार्टी के संगठन का चुनाव हो जाना है। अब तक की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा हुई।

Created On :   29 Nov 2019 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story