भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान

National Mental Health Rehabilitation Institute will open in Bhopal
भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान
भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान
हाईलाइट
  • एनआईएमएचआर देश में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने किस्म का पहला संस्थान होगा।
  • केन्द्र सरकार ने भोपाल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) खोलने का फैसला किया है।
  • बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भोपााल में यह संस्थान स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह संस्थान निशक्त जन सशक्तिकरण विभाग के अ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने भोपाल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) खोलने का फैसला किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भोपााल में यह संस्थान स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई।

एनआईएमएचआर देश में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने किस्म का पहला संस्थान होगा। यह संस्थान निशक्त जन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत एक सोसायटी के रूप में स्थापित होगा। मध्यप्रदेश सरकार ने संस्थान के लिए भोपाल में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है। एनआईएमएचआर दो चरणों में तीन वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। 

पहले दो साल के भीतर संस्थान में निर्माण कार्य और बिजली का काम पूरा किया जाएगा। इस परियोजना पर 179.5 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इनमें 128.54 करोड़ का गैर आवर्ती व्यय और 51 करोड़ रूपये का आवर्ती व्यय शामिल है। संस्थान में 9 विभाग और केन्द्र होंगे। 

इसमें मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के क्षेत्र में 12 विषयों में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, स्नातक, स्नातकोत्तर और एम. फिल डिग्री सहित 12 तरह के पाठ्यक्रम होंगे। संस्थान मानसिक रोगियों के लिए सभी तरह की पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही स्नातकोत्तर और एम. फिल डिग्री तक की शिक्षा की भी व्यवस्था करेगा।

Created On :   16 May 2018 8:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story