बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़े हादसे की साजिश रची थी
- जो नाकाम हो गई।
- यह हादसा भंसी और कमालुर इलाके के बीच हुआ है।
- इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।
- यहां एक मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़े हादसे की साजिश रची थी, जो नाकाम हो गई। यहां एक मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। यही कारण है कि इस रूट पर कई ट्रेनों के आवागमन में देरी हो रही है। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
Dantewada: Eight coaches and engine of a goods train derailed fell from a bridge between Bhansi Kamalur area. Naxals involvement suspected. More details awaited. #Chhattisgarh pic.twitter.com/shHTsvQGMn
— ANI (@ANI) June 24, 2018
जानकारी के अनुसार यह हादसा भंसी और कमालुर इलाके के बीच हुआ है। प्रथम जांच में यह पूरा मामला नक्सलियों से संबंधित नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में नक्सिलयों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस और जीआरपी के बड़े अधिकारियों ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने मामले में गहन जांच की बात कही है।
Created On :   24 Jun 2018 12:33 PM IST