बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे

बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे
बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे
बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे
हाईलाइट
  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़े हादसे की साजिश रची थी
  • जो नाकाम हो गई।
  • यह हादसा भंसी और कमालुर इलाके के बीच हुआ है।
  • इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।
  • यहां एक मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़े हादसे की साजिश रची थी, जो नाकाम हो गई। यहां एक मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। यही कारण है कि इस रूट पर कई ट्रेनों के आवागमन में देरी हो रही है। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

 

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा भंसी और कमालुर इलाके के बीच हुआ है। प्रथम जांच में यह पूरा मामला नक्सलियों से संबंधित नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में नक्‍सिलयों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस और जीआरपी के बड़े अधिकारियों ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने मामले में गहन जांच की बात कही है।

Created On :   24 Jun 2018 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story