छत्तीसगढ़: सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी, एक साथ 19 नक्सली गिरफ्तार

Naxalism in chhattisgarh, Security forces arrested 19 Naxals in sukma
छत्तीसगढ़: सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी, एक साथ 19 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी, एक साथ 19 नक्सली गिरफ्तार
हाईलाइट
  • कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है
  • सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकले थे पुलिसकर्मी
  • सुकमा के एसपी अभिषेक मीना ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सुरक्षा एजेंसियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई की पुष्टि सुकमा के एसपी अभिषेक मीना ने की है। गिरफ्तारी गुरुवार को की गई है।

 

 

पुलिस को यह सफलता सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हाथ लगी है। गिरफ्तार नक्सलियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इतनी बड़ी तादाद में नक्सली इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार किए गए 19 नक्सलियों में एक स्थाई वारंटी भी शामिल है। 

 

IED बलास्ट से जुड़े तार
गिरफ्तार आरोपियों के तार सुकमा के केरलापाल में हुए आईईडी ब्लास्ट से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम 6 सितंबर को सर्चिंग के लिए निकली थी। सुकमा के रबड़ीपारा इलाके से पुलिस ने यह गिरफ्तारियां की हैं। नक्सलियों के नाम दुधी पोज्जा, दुधी कोसा, कवासी हिज्जा, रवा मल्ला, दुधी पोशा आदि बताए जा रहे हैं।

Created On :   8 Sep 2018 7:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story