एनसीबी ने 2 किलो चरस जब्त किए, ठाणे, पालघर में 2 पेडलर पकड़े
- एनसीबी ने 2 किलो चरस जब्त किए
- ठाणे
- पालघर में 2 पेडलर पकड़े
मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2.04 किलोग्राम चरस (वीड) जब्त किया और ठाणे और पालघर से दो ड्रग्स कारोबारी (पेडलर) को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
एक सूचना के आधार पर एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट की टीम ने पालघर के नालासोपारा के रहने वाले 24 वर्षीय अविनाश अरुण सिंह को पकड़ा और उसके बैकपैक में रखे मादक पदार्थ को बरामद किया।
भायंदर (ठाणे) में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड के पास उसे पकड़ने के बाद, एनसीबी ने एक अन्य पेडलर 38 वर्षीय श्रवण एल. गुप्ता को नालासोपारा में उसके घर के पास से पकड़ा।
ठाणे जिले के भायंदर पूर्व में रहने वाले एक सप्लायर बलिराम उर्फ बल्ली से मिले चरस के बैग को डिलीवर करने को लेकर सिंह के साथ गुप्ता फोन पर संपर्क में था।
एनसीबी ने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत और गंतव्य और आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है।
एनसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि मंगलवार को ठाणे-पालघर में दोहरी कार्रवाई स्वतंत्र रूप से की गई थी और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच से इसका लेना देना नहीं है।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   16 Sept 2020 1:01 PM IST