लोकसभा चुनाव: बिहार में NDA ने किया सीटों का ऐलान, बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें

NDA announced seat sharing in Bihar for Lok Sabha elections 2019
लोकसभा चुनाव: बिहार में NDA ने किया सीटों का ऐलान, बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें
लोकसभा चुनाव: बिहार में NDA ने किया सीटों का ऐलान, बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों की उम्मीदवारी का बंटवारा किया गया है। रविवार को बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा की। इसमें बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीट मिली हैं, जबकि एलजेपी को 6 सीटें दी गई हैं। 

जानिए किसको कौन सी सीटें मिलीं.... 

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू): कटिहार, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झांझरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट। 
 

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी): महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर सासाराम और औरंगाबाद। 
 


लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी): वैशाली, समस्तीपुर, हाजिपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा। 

 

सीटों के बंटवारे में दिलचस्प बात ये है कि जो सीट बीजेपी के पास होती थी इस बार जेडीयू के पास है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के पास भागलपुर सीट थी, लेकिन अब यह सीट जेडीयू को मिली है। आपको बता दें कि, बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। इसमें 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। 23 मई को मतगणना होगी।

Created On :   17 March 2019 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story