- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- New Chief Minister of the Congress government will now sit in newly created Annexe
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज सरकार की बनाई हाइटेक एनेक्सी में बैठेंगे सीएम कमलनाथ

हाईलाइट
- हाईटेक एनेक्सी में बैठेंगे कांग्रेसी सीएम
- शिवराज सरकार ने कराया था निर्माण
- एनेक्सी-1 व एनेक्सी-2 का निर्माण 03-03 लाख वर्ग मीटर में
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रालय के नव निर्मित एनेक्सी में अब नई कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री यानी कमलनाथ बैठेंगे। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हाइटेक एनेक्सी का निर्माण कराया था। किन्हीं कारणों के चलते शिवराज इसका शुभारंभ नहीं कर सके। इससे पहले एनेक्सी में एक दर्जन विभाग शिफ्ट भी हो चुके थे। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज उसमें नहीं बैठ सके। अब नई सरकार के सीएम कमलनाथ यहां बैठेंगे।
जगह कम होने के कारण कराया था निर्माण
मंत्रालय में कामकाज की जगह कम होने के कारण शिवराज सरकार ने 12 जनवरी 2015 से नए एनेक्सी का निर्माण कार्य शुरू कराया था। साल 2018 विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले ही इस एनेक्सी का शुभारंभ करने के प्रयास तेज कर दिए गए थे पर यह संभव नहीं हो सका।
इमारत में ये है खास
नए एनेक्सी को तीन बिल्डिंग में बनाया गया है। इसमें एनेक्सी-2 की पांचवीं मंजिल पर सीएम और उनका सचिवालय है। सीएम कक्ष को खास तौर पर डेकोरेट किया गया है। यह विशाल एनेक्सी पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। बिल्डिंग में कॉफ्रेंस रूम के साथ वेटिंग रूम और स्पेशल चेम्बर भी बनाए गए हैं। एनेक्सी की एक मंजिल पर कैबिनेट हॉल भी बनाया गया है। इस हॉल में आरामदायक कुर्सियों के साथ नया कॉरपोरेट लुक वाला फर्नीचर भी लगवाया गया है।
यहां बैठेंगे मंत्री
मंत्रालय एनेक्सी-1 में 12 और एनेक्सी-2 में 12 मंत्रीयों के के ऑफिस बनाए गए हैं। वहीं एनेक्सी-1 में 19 और एनेक्सी-2 में 17 विभाग कार्य करेंगे। इस लिहाज से यहां विभागवार मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। नए मंत्रियों के लिए बैठने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। इसके साथ ही वर्तमान भवन में करीब 10 मंत्री बैठेंगे।
- 16 जुलाई को नगरीय प्रशासन विभाग एनेक्सी में शिफ्ट हुआ
- 570 कम्प्यूटर के साथ 140 स्कैनर से बना ई-ऑफिस
- एनेक्सी-1 व एनेक्सी-2 का निर्माण 03-03 लाख वर्ग मीटर में
- 03 लाख वर्ग मीटर में बना है मौजूदा भवन, अब तीन भवन 9 लाख वर्गमीटर में
- 12-12 नई लिफ्ट एनेक्सी की दोनों बिल्डिंग में लगी
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस में भी हुआ भितरघात, केवलारी की परंपरागत सीट इसी कारण हारे
दैनिक भास्कर हिंदी: अब कांग्रेस मानने लगी- भाजपा को हराना मुश्किल नहीं, किसानों व बेरोजगारों के मुद्दों को उठाने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: नारी शक्ति कांग्रेस के साथ, पिंक बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को मिले सबसे ज्यादा वोट
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ-सिंधिया पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, विधायक दल की बैठक शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: तीसरे मोर्चे की जरूरत नहीं, भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ही काफी : पवार