न्यूयॉर्क सिटी ने कोविड-19 टेस्ट की क्षमता बढ़ाई
न्यूयॉर्क, 15 मई (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा है कि कोविड-19 लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति का टेस्ट अब आवश्यक होगा। वहीं शहर 20,000 लोगों के टेस्ट के अपने प्रतिदिन के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को मेयर के दैनिक प्रेस वार्ता के हवाले से कहा कि आश्रयगृहों और डिटेंशन सेंटर जैसे स्थानों पर एकत्रित होने वाले कोविड-19 के रोगियों और श्रमिकों के संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट होगा।
डी ब्लासियो ने कहा, हम अभी भी पकड़ा-पकड़ी खेल रहे हैं, और दुर्भाग्य से ऐसा इसलिए है, क्योंकि संघीय सरकार से हमें जो सहायता की आवश्यकता शुरुआत में थी, वह उन्होंने नहीं दी और अभी भी नहीं मिल रही है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं।
मेयर ने कहा कि अधिक चिकित्सा कर्मचारी और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अस्पतालों से लेकर परीक्षण स्थलों तक भेजे जा सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि 25 मई तक 20,000 लोगों के परीक्षण के दैनिक लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। वहीं सभी पांचों नगरों में अतिरिक्त जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में गुरुवार को मेयर ने कहा कि शहर को फिर से खोलने के लिए धीमे और स्थिर और बहुत सावधान होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, सबसे पहले स्वास्थ्य और सुरक्षा आती है। यह उस बूमरैंग से बचने के बारे में है जहां बीमारी फिर से पैदा होती है, जो पूरी दुनिया के लिए खराब है।
Created On :   15 May 2020 4:31 PM IST