अमरनाथ गुफा को बनाओ साइलेंस जोन : NGT

ngt suggests amarnath shrine cave be declared as silence zone
अमरनाथ गुफा को बनाओ साइलेंस जोन : NGT
अमरनाथ गुफा को बनाओ साइलेंस जोन : NGT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) ने सुझाव दिया है कि अमरनाथ श्राइन गुफा के आसपास के क्षेत्र को "साइलेंस जोन" घोषित किया जाना चाहिए। एनजीटी का मानना है कि इस इलाके में आवाज की वजह से ही यहां पर हिम स्खलन और लैंड स्लाइड की घटनाएं होती है। एनजीटी ने यात्रा आयोजित कराने वाले अमरनाथ श्राइन बोर्ड को फटकार लगाते हुए पूछा है कि 2012 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन क्यों नहीं हो रहा है। कोर्ट ने बोर्ड से इस पर स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है।

तीर्थयात्रियों को उचित ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड से नाराजगी जताई। एनजीटी ने बुधवार सुबह अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, पवित्र गुफा के आसपास साफ-सफाई और गुफा तक जाने वाले मार्ग पर श्राइन बोर्ड को फटकार लगाई है। एनजीटी ने गुफा के पास के पूरे इलाके को साइलेंस जोन घोषित करने का सुझाव दिया है। एनजीटी ने कहा कि इससे बर्फीली वादियों में आने वाले एवलांच से भी बचा जा सकता है।

एनजीटी ने पूछा है कि इस इलाके में मौजूद अतिरिक्त दुकानों और खुले शौचालयों को अबतक बंद क्यों नहीं किया गया है? नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अमरनाथ की पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक कमेटी भी नियुक्त की है। ये कमेटी पर्यावरण की सुरक्षा के अलावा यहां बुनियादी विकास को भी देखेगी।

एक दिन में 50 हजार लोग ही करें दर्शन

इससे पहले राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने वैष्णो देवी में प्रत्येक दिन भक्तों की संख्या 50 हजार तय कर दी थी। एनजीटी के आदेश के मुताबिक जिस दिन 50 हजार से ज्यादा भक्त वैष्णो देवी पर चले जाएंगे, बाकी बचे यात्रियों को कटरा या अर्द्ध कुमारी में रोक लिया जाएगा। इसके अलावा एनजीटी ने श्राइन कॉम्लेक्स के अंदर सारे निर्माण पर भी रोक लगा दिया था।

 

Created On :   15 Nov 2017 6:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story