एनआईए ने प्रमुख नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया

NIA arrested prominent Naxal supporter
एनआईए ने प्रमुख नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया
एनआईए ने प्रमुख नक्सल समर्थक को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। एनआईए ने हैदराबाद के रहने वाले और तेलंगाना प्रजा फ्रंट (टीपीएफ) के उपाध्यक्ष 41 वर्षीय नलमासा कृष्णा को गिरफ्तार किया है। एजेंसी का मानना है कि कृष्णा ने भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

यह मामला मूल रूप से हैदराबाद के नलकुंटा पुलिस स्टेशन में पिछले अक्टूबर में दर्ज किया गया था और यह तेलंगाना विद्यार्थी वेदिका (टीवीवी) के अध्यक्ष माद्दिलेती उर्फ बंदारी माद्दिलेती के घर से कथित तौर पर बरामद किए गए दस्तावेजों और सामग्रियों की जब्ती पर आधारित था। बाद में यह मामला एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, जांच से पता चला कि कृष्णा छत्तीसगढ़ के जंगलों में नियमित रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष नेताओं के पास जाता था और उनके निर्देशों को वह माद्दीलेती तक पहुंचाता था।

एजेंसी फिलहाल पूरे मामले की विभिन्न कोणों (एगंल) से जांच कर रही है।

Created On :   14 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story