एनआईए ने चनापोरा हथियार बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर में ली तलाशी

NIA conducts searches in Jammu and Kashmir in Chanapora arms recovery case
एनआईए ने चनापोरा हथियार बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर में ली तलाशी
नई दिल्ली एनआईए ने चनापोरा हथियार बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर में ली तलाशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनआईए ने बुधवार को श्रीनगर और उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से जुड़े मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर तलाशी ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर जिले में चार और पुलवामा जिले में पांच स्थानों पर तलाशी ली।

मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 राउंड व एक वाहन जब्त किया जा चुका है।

शुरुआत में श्रीनगर के चनापोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच 18 जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली थी।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, मामले में आरोपी और संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी में डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी और जब्ती हुई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 July 2022 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story