निर्भया की मां ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज करने का किया आग्रह

Nirbhayas mother urges President to dismiss mercy petition
निर्भया की मां ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज करने का किया आग्रह
निर्भया की मां ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज करने का किया आग्रह

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रपति से 2012 के निर्भया के दुष्कर्म और हत्या मामले में एक दोषी द्वारा दायर दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश करने के बाद पीड़िता की मां ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है और दया याचिका को खारिज करने की अपील की है।

हरिजन सेवक संघ के माध्यम से अग्रसारित याचिका में मां ने आरोप लगाया कि दोषी विनय शर्मा मौत की सजा से बचने की कोशिश में लगा है।

उन्होंने याचिका में कहा, दोषियों में से एक विनय शर्मा द्वारा दायर दया याचिका जानबूझकर मौत की सजा से बचने और न्याय को रोकने की कोशिश है।

याचिका में कहा गया, इसलिए बेहद सम्मान के साथ प्रार्थना है कि उक्त दया याचिका को खारिज कर दिया जाए।

रविवार को दिल्ली सरकार ने शर्मा की दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश की थी।

Created On :   6 Dec 2019 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story