रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लौटाई Z प्लस सिक्योरिटी, बुलेट प्रूफ कार भी नहीं करती इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री (पूर्ण रूप से) बनी निर्मला सीतारामण ने जेड प्लस सुरक्षा वापस कर दी है। बता दें कि उन्होंने 3 सितम्बर को रक्षा मंत्रालय पद संभाला था। पद मिलने के बाद उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी जिसे उन्होंने लौटा दी।
मीडिया सूत्रों की माने तो निर्मला सीतारमण ने अपनी सुरक्षा को लेकर पार्टी की आंतरिक राजनीति में किसी तरह की आलोचनाओं से न घिरने के कारण ऐसा किया। हालांकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जेड प्लस सिक्योरिटी वापस कर दी। गृह मंत्री के समझाने के बावजूद जब उन्होंने मना कर दिया तो उनके सुरक्षा में सादी वर्दी में जवान तैनात कर दिए गए हैं।
नहीं इस्तेमाल करती बुलेट प्रूफ कार
सुरक्षा को लेकर जेड प्लस सिक्योरिटी तो उन्होंने हटा दी साथ ही रक्षा मंत्री जब भी दिल्ली में रहती हैं तो वह बुलेट प्रूफ कार भी इस्तेमाल नहीं करती। फिलहाल उनके साथ सिर्फ एक आर्मी ड्राइवर और एक सिविलियन रहता है। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। जिसके बाद निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री के रूप में पूर्ण रूप से दायित्व सौंपा गया था।
Created On :   29 Sept 2017 9:17 PM IST