ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे खोलने में देरी का प्रधानमंत्री से कोई संबंध नही : नितिन गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए खोलने में हो रही देरी का प्रधानमंत्री से कोई संबंध नही है। काम पूरा होने में थोड़ा वक्त लग रहा है, जैसे ही काम खत्म होगा इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का समय लिया गया था, लेकिन इस मार्ग पर रेलवे के ब्रिज का काम पूरा नही हुआ था। इसलिए इसके उद्घाटन की तारीख को हमें आगे बढ़ाना पड़ा। अब इसका काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री से इसके उद्घाटन के लिए जल्द ही समय लेकर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को एक जून आम लोगों के लिए खोले जाने का निर्देश जारी किया है। यह निर्देश नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वकील द्वारा आज सुप्रीम कोर्ट को यह बताने के बाद की इस मार्ग का बीते 29 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो उद्घाटन किया जाना था, लेकिन उनके पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण यह हो नही पाया।
जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है तो उनसे शुभारंभ करने का इंतजार क्यों हो रहा है? 31 मई तक उद्घाटन नहीं होता है तो जून में इसे आम लोगों के लिए खोल दें। एक्सप्रेस वे को खोले जाने के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार करने की जरुरत नही है। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के जरिए यूपी से हरियाणा होते हुए आने-जाने वाले ट्रकों को दिल्ली में नहीं आना पड़ेगा। अभी यह सभी ट्रक दिल्ली होकर आते-जाते हैं।
Created On :   10 May 2018 9:11 PM IST