...तब BJP में जाना चाहते थे नीतीश कुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी पॉलिटिशियन और समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने एक आत्मकथा लिखी है जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। लाइफ अमंग स्कॉरपिअन्स (Life among Scorpions) नाम से लिखी आत्मकथा में जया ने कई बड़े राजनीतिज्ञों के बारे में अनकही बातें बताई हैं। जया ने दावा किया है कि जब नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर ढलान पर था तब उन्होंने बीजेपी में जाने का मन बना लिया था। ऐसा उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव से परेशान होकर करने को सोचा था। उन्होंने अपनी किताब में पीएम मोदी की तारीफ के साथ लालू-शरद और मुलायम जैसे नेताओं पर भी निशाना साधा है।
जया ने अपनी किताब में लिखा है कि, नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू यादव से बहुत परेशान चल रहे थे, जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने बताया है कि हमलोगों ने समता पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा, अगर हम ऐसा नहीं करते तो शायद नीतीश भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाते। जया जेटली ने अपनी किताब में नीतीश पर व्यक्तिगत हमले भी किए हैं, उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार निजी हितों को हमेशा ऊपर रखते हैं। जॉर्ज साहब ने नीतीश कुमार से मुझे राज्यसभा भेजने को कहा था, लेकिन नीतीश ने उनकी अपील को ठुकराते हुए बिजनेसमैन महेंद्र प्रसाद को राज्यसभा भेज दिया।
अपनी आत्मकथा लाइफ अमंग स्कॉरपिअन्स (Life among Scorpions) में जया ने बीजेपी के बारे में भी कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने लिखा है कि अगर 2004 के चुनाव में बीजेपी अहंकार नहीं पालती और उसे सहयोगियों की अनदेखी न मिलती तो पार्टी 2004 का चुनाव जीत सकती थी। उन्होंने पीएम मोदी को सबको साथ लेकर चलने वाला नेता बताया है। नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए जया जेटली ने अपनी किताब में लिखा कि नरेंद्र मोदी बहुमत के बावजूद सहयोगियों को लेकर चलते हैं। पीएम की तारीफ़ में उन्होंने लिखा है कि, मोदी विरोधियों से भी मिलते और बात करते हैं। गुजरात में नरेंद्र मोदी ने आसानी से बदलाव लाए लेकिन देश में अच्छे काम और बदलाव को कुछ लोग आसानी से नहीं मानते हैं।
जया जेटली ने अपनी आत्मकथा में लंबे राजनीतिक जीवन के अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने किताब में लिखा, लालू और शरद केवल भाषण से ही समाजवादी हैं। शरद यादव ने खुलकर कहा था कि मैं यादव हूं। लालू और मुलायम ने परिवारवाद को जितना बढाया दिया लोहिया एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करते।
Created On :   8 Nov 2017 5:18 PM IST