नीतीश ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा

Nitish refutes speculation of JDU joining central government
नीतीश ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा
नीतीश ने जदयू के केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को नकारा

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने स्पष्ट कहा, ऐसी कोई बात नहीं है।

बुधवार को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव क़े सी़ त्यागी ने कहा था, अगर सांसदों की संख्या के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण आता है, तो हमारी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी। इसके बाद जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज होने लगी थीं।

नीतीश के नकारने के बाद त्यागी ने भी कहा कि जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

Created On :   31 Oct 2019 4:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story