कोरोना महामारी नहीं, डरने की जरूरत नहीं : भाजपा विधायक
बलिया (उप्र), 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह अब कोविड-19 (कोरोनावायरस) को महामारी मानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी नहीं हैए इससे डरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है।
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं। यह अलग बात है कि विपक्ष के अलावा खुद भाजपा भी उनके बयानों को तरजीह नहीं देती।
बैरिया के विधायक ने शनिवार शाम अपने निजी आवास में संवाददाताओं से कहा, कोरोना महामारी नहीं है, क्योंकि महामारी उसे कहते हैं जो तूफान की तरह आए और मारकर चली जाए।
भाजपा विधायक ने आगे कहा, सरकार के नियमों का पालन करिए। इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत की भूमि पर इसका (कोरोना) प्रभाव काफी कम है।
समाजसेवा को अपना सबसे बड़ा धर्म बताते हुए उन्होंने महामारी से बचाव कार्य में अपने सहयोग की भी पेशकश की है और कहा कि यदि सरकार चाहे तो वह संक्रमित लोगों का इलाज कर रही चिकित्सकीय टीम के साथ सेवा करने से पीछे नही हटेंगे।
--आईएएनस
Created On :   24 May 2020 6:31 PM IST