प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई : दिल्ली पुलिस

No violence occurred during the demonstration: Delhi Police
प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई : दिल्ली पुलिस
प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार कहा कि प्रदर्शन के दौरान शहर में कहीं भी कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हालांकि तनाव बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दिल्ली के कुछ इलाकों में संचार के माध्यमों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है। प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई है और पुलिस ने भी बल का प्रयोग नहीं किया है।

पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

Created On :   19 Dec 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story