शादीशुदा साली से शादी करने के बाद बीवी को दिया तीन तलाक

Noida : husband gave triple talaq to wife after marrying with her sister
शादीशुदा साली से शादी करने के बाद बीवी को दिया तीन तलाक
शादीशुदा साली से शादी करने के बाद बीवी को दिया तीन तलाक

डिजिटल डेस्क, नोएडा। सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार के तीन तलाक पर कड़े रूख के बावजूद इस्लाम में प्रचलित इस प्रथा के मामलों मे कमी नजर नहीं आ रही है। हर दिन देश के किसी न किसी कोने से तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देश की राजधानी से सटे नोएडा का है। यहां एक शख्स ने अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक दिया है। यही नहीं शख्स तलाक देने से पहले अपनी बीवी की शादीशुदा बहन से शादी भी कर चुका है।

शख्स का नाम कासिम है। कासिम एक ट्रक ड्राइवर है। कासिम और सम्‍मान की साल 2007 में शादी हुई थी। दोनों पहले यूपी के खुर्जा में रहते थे। हाल ही में ये लोग हिंडन विहार में शिफ्ट हुए थे। यहां कासिम और सम्‍मान की बहन रुकैया के बीच प्रेम संबंध बनें। इसके बाद कासिम ने अपनी पत्‍नी सम्‍मान को 29 जनवरी को फोन पर तीन तलाक देकर संबंध तोड़ लिये।

रुकैया के पति वसीम का कहना है, "हम लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुलावटी गए थे। मेरी पत्‍नी और छोटी बहन घर पर ही थे। शादी से जब लौटे तो रुकैया, कासिम के साथ घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई थी।" सम्मान के पिता हसन ने इस मामले में दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्‍होंने कलेक्‍टर और नोएडा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इस मामले में हस्‍तक्षेप करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्‍त में सुप्रीम कोर्ट ने एक ही झटके में तीन तलाक देने को असंवैधानिक करार दिया था। इस मामले में संसद के शीत सत्र में केन्द्र सरकार ने भी विधेयक पेश किया था, जो लोकसभा से पास कर दिया गया है। यह विधेयक फिलहाल राज्यसभा में अटका हुआ है। विपक्षी पार्टियों ने इसमें कुछ संशोधन करने की मांग की है। 
 

Created On :   31 Jan 2018 10:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story