कोरोना वायरस: देश में नई जगहों पर दस्तक दे रहा कोविड-19, 140 इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए

Novel corona virus 140 districts fall in category of hot spots
कोरोना वायरस: देश में नई जगहों पर दस्तक दे रहा कोविड-19, 140 इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए
कोरोना वायरस: देश में नई जगहों पर दस्तक दे रहा कोविड-19, 140 इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने सुबह 8 बजे के अपडेट में कहा, "देश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,152 है और महामारी के चलते 308 लोगों की मौत हुई है।" 

पिछले 15 घंटों में 938 नए मामले सामने आए हैं और 35 मौतें दर्ज की गई हैं। इस बीच सरकार ने देश में 140 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। फिलहाल देश में 300 जिले हैं, जहां कोविड-19 से संक्रमित रोग मिले हैं। 

60 जिलों में 15 से ज्यादा मरीज:
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 60 जिले ऐसे हैं जहां 15 से ज्यादा नोवल कोरोना वायरस के मरीज हैं। 80 जिलों में वायरस के रोगियों की संख्या 15 से कम है। वहीं देश में संक्रमित मामलों में से वर्तमान में 7,987 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 856 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा एक मामले में संक्रमित व्यक्ति दूसरे देश में चला गया है।

लॉकडाउन: 15 उद्योग खुलेंगे, फल-सब्जी विक्रेता, मैकेनिक को रहेगी छूट! लेकिन रहेगी कुछ शर्ते...

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित:
इससे पहले रविवार शाम 5 बजे तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 273 मौत के आंकड़ों के साथ 7,409 थी। भारत में कम से कम 72 विदेशी नागरिक महामारी से संक्रमित हैं। कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (1,985), दिल्ली (1,154), तमिलनाडु (1,043) और राजस्थान (804) से सामने आए हैं।

Created On :   13 April 2020 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story