दिवाली गिफ्ट: प्रोफेसर्स, टीचर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने टीचर्स को बड़ा तोहफा दिया है। देश भर की सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी और उससे अटैच्ड कॉलेजों में पढ़ाने वाले सभी टीचर्स और प्रोफेसर्स को एक जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलेगी। सरकार की इस घोषणा का लाभ सीधे तौर पर 7 लाख से ज्यादा टीचर्स और प्रोफेसर्स को मिलेगा।
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। जावड़ेकर ने बताया कि देश भर में स्थित 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी सहित 119 संस्थानों में पढ़ाने वाले टीचर्स और प्रोफेसर्स को इससे फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से कुल 213 इंस्टीट्यूट और सभी यूनिवर्सिटी के लगभग 12 हजार से ज्यादा कॉलेजों के टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा। देश भर के लगभग 7.50 लाख टीचर्स को इस 7वें वेतन का लाभ दिवाली में मिलेगा।
10 हजार से 50 हजार रूपए तक की होगी वृद्धि
प्रकाश जावडेकर बताया कि टीचर्स की सैलरी में 22 से 28 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है और यह सैलरी में 10 हजार से 50 हजार रूपए तक अलग-अलग ग्रेड के मानकों के अनुरूप होगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस फैसले का एलान करते हुए कहा कि बढ़ा हुआ वेतन 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इसे शिक्षकों को तोहफा नहीं बल्कि उनके साथ न्याय कहेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार पर पड़ेगा अतिरिक्त भार
उन्होंने बताया 7वें वेतन आयोग की इस वृद्धि के बाद केंद्र सरकार पर 1 हजार 4 सौ करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा जबकि राज्य सरकार को इसके लिए 8 हजार 4 सौ करोड़ का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा।
Created On :   11 Oct 2017 8:58 PM IST