- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- NSA Ajit Doval son Vivek Doval filed criminal defamation complaint against Jairam Ramesh & The Caravan
दैनिक भास्कर हिंदी: अजीत डोभाल के बेटे ने जयराम रमेश और कारवां मैगजीन पर किया मानहानि केस

हाईलाइट
- अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल सोमवार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे।
- विवेक ने द कारवां मैगजीन के श्रॉफ और जयराम रमेश के खिलाफ अपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।
- कारवां मैगजीन ने विवेक डोभाल पर एक विवादित लेख लिखा था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने द कारवां मैगजीन के लेखक कौशल श्रॉफ और सीनीयर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ अपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। विवेक ने सोमवार को नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में यह केस फाइल किया है। दरअसल कारवां मैगजीन ने विवेक डोभाल पर एक विवादित लेख लिखा था। इस लेख में विवेक पर आरोप लगाया गया था कि वह केमन आइलैंड में हेज फंड चला रहे हैं।
NSA Ajit Doval's son Vivek Doval: They (Jairam Ramesh) are actually using me to target bigger people, to attack my brother, my father. As far as I am concerned, I have given all the facts at my disposal. I have laid in front of them all the details. The matter is now subjudice. pic.twitter.com/HqPk6rHKul
— ANI (@ANI) January 21, 2019
मानहानि केस में विवेक ने दावा किया है कि सभी आरोप निराधार हैं और उनके पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने सारे सबूत सबमिट कर दिए हैं। अब यह कोर्ट के ऊपर है।' विवेक ने कहा कि यह सभी आरोप उनके पिता अजीत डोभाल से बदला लेने और पूरे परिवार को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। एडीशनल चीफ मेटरोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेंगे।
NSA Ajit Doval's son Vivek Doval: They (Jairam Ramesh) are actually using me to target bigger people, to attack my brother, my father. As far as I am concerned, I have given all the facts at my disposal. I have laid in front of them all the details. The matter is now subjudice. pic.twitter.com/HqPk6rHKul
— ANI (@ANI) January 21, 2019
केमन आइलैंड को टैक्स हेवन यानि कर मुक्त क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। कारवां मैगजीन में कौशल श्रॉफ द्वारा लिखे गए रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विवेक द्वारा चलाया जा रहा हेज फंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा (8 नवंबर, 2016) के 13 दिन बाद रजिस्टर कराया गया था। मैगजीन ने दावा किया था कि इस हेज फंड के प्रमोटर संदिग्ध हैं। इस लेख को 'द डी-कंपनीज' नाम दिया गया था। इस लेख के पब्लिश होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने विवेक डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं जयराम रमेश ने विवेक पर मनी लॉडरिंग का आरोप लगाया था।
'द डी-कंपनीज' नाम के लेख में दावा किया गया है कि विवेक डोभाल ने नोटबंदी के 13 दिन बाद GYN एशिया नाम के एक हेज फंड की शुरुआत की थी। यह फंड फॉरेन से आ रहे पैसे को प्राप्त करने के लिए बनाया गया था। मैगजीन का दावा था कि 2017 से 2018 के दौरान एक साल में इस फंड में करीब 8,300 करोड़ रुपए जमा किए गए। जबकि बीते 17 साल में इतना विदेशी निवेश (FDI) नहीं आया था। वहीं जयराम रमेश ने इसमें घोटाले का आरोप लगाया था और पूछा था कि इतने कम दिनों में इतना पैसा कैसे आ गया।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार ने शिवसेना की हालत बताई अवनी बाघिन जैसी, कहा- भाजपा रोज कर रही शिकार
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI विवाद: मनीष सिन्हा ट्रांसफर मामले में सामने आया अजीत डोभाल का नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता इंद्रजीत पटेल का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: आठ धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रखकर बोले जोगी - बीजेपी को नहीं देंगे समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 वर्षों से कारतूस पहुंचा रहा था नक्सलियों का मददगार अजित