रेप की सजा के डर से बोले आरोपी, 'हमसे गलती हो गई, हम शादी के लिए तैयार हैं'

nurse rape accused say we will marry her
रेप की सजा के डर से बोले आरोपी, 'हमसे गलती हो गई, हम शादी के लिए तैयार हैं'
रेप की सजा के डर से बोले आरोपी, 'हमसे गलती हो गई, हम शादी के लिए तैयार हैं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहावत है कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन जरुर भरता है। यही हाल हुआ जब 22 सितंबर को नर्स से गैंगरेप करने वाले आरोपी अपनी गलती मानते हुए पीड़िता से शादी करने के लिए तैयार हो गए। हालांकि यह पीड़िता की बहादुरी ही है कि आज पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि 22 वर्षीय पीड़िता नर्स की मानसिक हालत एक सप्ताह बाद भी सामान्य नहीं हुई है।

परेशानी के वक्त भी हिम्मत नहीं हारी 
दरिंदगी का शिकार होकर दुष्कर्म का दंश झेल रही नर्स की मानसिक हालात ठीक न होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और परेशानी के वक्त भी अपने गुनहगारों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की। वहीं जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो परिवार वालों ने आरोपियों को ऐसी सजा देने की मांग की जिससे उन्हें दोबारा किसी भी महिला के साथ ऐसा करने से पहले सौ बार सोचना पड़े।

जब फोटो देखकर चीख पड़ी पीड़िता
छानबीन करते हुए पुलिस जब आरोपियों की फोटो पीड़िता के पास लेकर पहुंची तो फोटो देखते ही पीड़िता चीख पड़ी और रोने लगी। उसने उन दोनों को पहचानते हुए कहा कि इन्हीं दोनों दरिंदों ने उसका जीवन बर्बाद किया है। उसके बाद उन्हें कड़ी सजा देने की बात करते हुए बिना किसी से बात किए अपने कमरे में चली गई।

ये है पूरा मामला 
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का है, जहां एक नर्स रात को अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद अपने घर को वापस जा रही थी। उसी वक्त वहां शराब पिए दो व्यक्तियों ने महिला को रोका और उससे मोबाइल एवं अन्य चीजें छीन लीं। वे उसे पास के खेत में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बता दें कि दोनों आरोपी दवा कंपनी में नौकरी करते हैं।
 

Created On :   1 Oct 2017 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story