ओडिशा में जून-जुलाई में हुई 17.7 प्रतिशत कम बारिश
By - Bhaskar Hindi |1 Aug 2019 9:30 AM IST
ओडिशा में जून-जुलाई में हुई 17.7 प्रतिशत कम बारिश
हाईलाइट
- यह जानकारी स्पेशल रिलीफ कमिशनर (एसआरसी) ने गुरुवार को दी
- ओडिशा में जून-जुलाई महीने में 17.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है
दो महीनों में राज्य में 556.4 मिलीमीटर औसत के मुकाबले 457.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
जुलाई में ओडिशा के मलकानगिरि और भद्रक जिलों में क्रमश: 633.8 मिलीमीटर और 178.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसत बारिश से नौ प्रतिशत कम है।
कम वर्षा वाले 17 जिलों में झारसुगुड़ा, नयागढ़, ढेनकानाल, नुआपाड़ा, जजपुर, कंधमाल, बलांगीर, बौध, संबलपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, गजपति, केयोंझर, भद्रक, अंगुल, मयूरभंज और देवगढ़ शामिल हैं।
औसतन राज्य में जुलाई में करीब 15.4 दिन बारिश वाले होते हैं, जबकि इस साल जुलाई में 13.7 दिन ही बारिश हुई।
वहीं, जून 2019 में राज्य में औसतन 9.9 बारिश वाले दिनों के मुकाबले 7.4 दिन ही बारिश वाले रहे।
--आईएएनएस
Created On :   1 Aug 2019 3:00 PM IST
Next Story