इस मंदिर में ‘हेल्मेट नहीं, तो पूजा नहीं’
डिजिटल डेस्क, पारादीप। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में 1000 साल पुराने एक मंदिर में जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट के आएगा उसे पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस संबंध में मंदिर के पुजारियों का कहना है कि पुलिस निर्देशों का पालन करते हुए देवी माँ सरला के मंदिर के प्रबंधन ने एक महीने पहले ‘हेल्मेट नहीं तो पूजा नहीं’ की नीति शुरू की है। ऐसे में जो वाहन चालक बिना हेल्मेट के आएगा उसे पूजा नहीं कराया जाएगा।
इस पर जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक जय नारायण पंकज का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में हताहतों की संख्या को कम करने के लिए जिले में मंदिर प्रबंधनों से बात की गई थी। उन लोगों ने पुलिस निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताई है। बता दें कि माँ सरला देवी का मंदिर पारादीप के पास झंकाड में स्थित है।
माँ सरला मंदिर के मुख्य पुजारी सुदाम चरण पांडा का कहना है कि पुलिस की ये पहल अच्छी है इसलिए इसका सम्मान करते हुए हम बिना हेल्मेट पहने बाइक से मंदिर आने वाले लोगों को पूजा नहीं कराते हैं। एसपी पंकज ने कहा, ‘हमें यह जानकर काफी खुशी हो रही है कि मंदिर के पुजारी सड़क सुरक्षा मुहिम में सहयोग दे रहे हैं।’
Created On :   11 Feb 2018 6:43 PM IST