महाराष्ट्र ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे 28 सैंपल, उच्च जोखिम वाले देशों से आए थे 25 लोग

Omicron: Maharashtra sent 28 samples for genome sequencing
महाराष्ट्र ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे 28 सैंपल, उच्च जोखिम वाले देशों से आए थे 25 लोग
ओमिक्रॉन महाराष्ट्र ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे 28 सैंपल, उच्च जोखिम वाले देशों से आए थे 25 लोग
हाईलाइट
  • 16 नमूनों का परीक्षण मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, जालना। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 28 सैंपल (नमूने) भेजे हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इनमें से 16 नमूनों का परीक्षण मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में और बाकी का परीक्षण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे द्वारा किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, उच्च जोखिम वाले देशों से 1 नवंबर के बाद आए 25 लोगों और उनके संपर्क में आए तीन लोगों सहित कुल 28 मामले हवाई अड्डे पर निगरानी के दौरान पाए गए हैं और इसमें फील्ड सर्वेक्षण में मुंबई महानगर क्षेत्र के 860 से अधिक व्यक्ति भी शामिल हैं।

हालांकि, अभी तक राज्य में ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो सभी मोचरें पर हाई अलर्ट पर है। टोपे ने आश्वासन दिया, चिंता करने की कोई बात नहीं है। हमें पूर्ण टीकाकरण, मास्क पहनना, स्वच्छता आदि सहित सभी कोविड-19 सावधानियां बरतनी होंगी।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Dec 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story