कल्याण-डोंबिवली में मिला ओमिक्रॉन का मरीज

Omicron patient found in Kalyan-Dombivli
कल्याण-डोंबिवली में मिला ओमिक्रॉन का मरीज
केपटाऊन से दुबई-दिल्ली होते हुए पहुंचा था मुंबई कल्याण-डोंबिवली में मिला ओमिक्रॉन का मरीज
हाईलाइट
  • मरीज की हालत बेहतर
  • सम्पर्क में आने वालों की रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में ओमिक्रॉन का एक मरीज पाया गया है। 33 वर्षीय यह युवक बीते 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका केपटाउन शहर से दुबई-दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचा था। युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि वह कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रॉन से ग्रसित है। यह महाराष्ट्र का पहला ओमिक्रॉन मरीज है। इस युवक ने कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है। मरीज में सौम्य लक्षण हैं और उसकी हालत बेहतर है। उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को इस युवक को बुखार आया था। इसके अलावा और कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। रोगी में सौम्य लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल कल्याण-डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में उसे भर्ती कराया गया है। इस व्यक्ति के सम्पर्क आए 35 लोगों की तलाश कर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक ने दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा जिस विमान से की थी उसमें सवार 25 लोगों की भी जांच कराई गई थी, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

जाम्बियासे आए व्यक्ति में मिला डेल्टा विषाणु
इस बीच जाम्बिया से पुणे आए 60 वर्षीय व्यक्ति की जीनोम सीक्वेंसग रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई पर डेल्टा सबलिनिएज विषाणु पाया है। बीते 1 दिसंबर से शनिवार तक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों में से 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके नमूने जिनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे गए हैं। 

Created On :   4 Dec 2021 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story