सीमा पर सेना की मुस्तैदी से फिर नाकाम हुए पाकिस्तानी मंसूबे, साल की शुरूआत में आतंकियों को मिली बड़ी मात

On the new year, Pakistan again scolded India
सीमा पर सेना की मुस्तैदी से फिर नाकाम हुए पाकिस्तानी मंसूबे, साल की शुरूआत में आतंकियों को मिली बड़ी मात
नए साल में पाकिस्तान की नई कारस्तानी सीमा पर सेना की मुस्तैदी से फिर नाकाम हुए पाकिस्तानी मंसूबे, साल की शुरूआत में आतंकियों को मिली बड़ी मात
हाईलाइट
  • सामाग्री और मादक पदार्थ भारत में तबाही मचाने के इरादे से सीमा पार से भेजे गए थे।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर।  विश्व में हर देश नया वर्ष सेलिब्रेट कर रहा है। और नए वर्ष पर हर देश नई ऊंचाईयों को छूने के संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा हैं। वहीं पाकिस्तान शायद अपनी वर्षों पुरानी आदतों पर रिकार्ड बनाने पर जुटा हुआ है। तभी तो भारत से हर बार मुंह की खाने के बाद भी आपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन पाकिस्तान के आतंकवादियों को भारतीय सेना मौत के घाट उतार रही हैं। बेचारा पाकिस्तान भुखमरी से जूझ रहा है फिर भी ईतवारी में लेकर बुधवारी में लेने वाले मुहावरे पर ही अडिग है। 
  
पाकिस्तान हमेशा से यही चाहता है कि किसी भी तरह से भारत में दहशत फैलती रहे। लेकिन हर बार की तरह पाकिस्तान के नापाक इरादों को एक बार फिर से भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर नारको टेररिज्म से जुड़े हथियार और मादक पदार्थ को बरामद किया है। 

सीमा सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता मिली है। सेना जम्मू से लगी भारत-पकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर गश्ती कर रही थी इस दौरान एक बोरी को बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने शक जाहिर करते हुए कहा बरामद की गई सामाग्री और मादक पदार्थ भारत में तबाही मचाने के इरादे से सीमा पार से भेजे गए थे। जो अब भारतीय सेना के हाथ लग चुके है।

इस बारे में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2 और 3 जनवरी की रात सीमा सुरक्षा बल की एक  टुकड़ी जम्मू सीमा से लगी जीरो लाइन इलाके पर गश्ती कर रही थी। गश्ती दल जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के बॉर्डर पर पोल नंबर 35 के पास पहुंचा तो दल को भारतीय सीमा में झाड़ियों के बीच कुछ सामग्री दिखाई दी।

संदिग्ध सामग्री को देखकर सेना के अधिकारियों को शक हुआ कि कहीं बोरी पर ऐसी विस्फोटक सामाग्री तो नहीं जिसे छूने पर धमाका हो। सेना ने जांच की फिर उपकरणों की मदद से बोरी को खोला गया।  इसके बाद अधिकारी के अनुसार बोरी में चार पिस्तौल, 3 AK-47 राइफल, 5 AK-47 की, 2 पिस्तौल की मैगजीन, एके-47 के साथ ही 14 राउंड 9 एमएम की 7 गोल बॉल और 5 पैकेट हेरोइन भी थी।  जिसे सेना ने बरामद कर लिया है। 

आपको बता दें हेरोइन का मूल्य अधिकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये का है। अधिकारियों को शक है कि इस सामाग्री से भारत में दहशत फैलाने की कोशिश की जाती। लेकिन सेना ने इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।  जिस बोरी पर संदिग्ध सामग्री मिली है उसके पाकिस्तान में बनी होने की बात कही जा रही है। उर्दू भाषा में बोरी पर 26 किलो नाईट्रोजन लिखा हुआ था।   

Created On :   3 Jan 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story