मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी

One lakh 34 thousand workers return home from 100 trains in MP so far
मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी
मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी

भोपाल, 19 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। इसके लिए बस और ट्रेन का सहारा लिया जा रहा है। अब तक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक राज्य में वापस लाए जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी आई़ सी़ पी़ केशरी ने मंगलवार को बताया कि इन 100 ट्रेनों में मुख्य रूप से रीवा 30, मेघनगर 13, ग्वालियर नौ, जबलपुर छह और छतरपुर छह ट्रेनें आई हैं। इन 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को राज्य में वापस लाया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों के जरिए आए श्रमिकों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसके बाद बसों के जरिए उन्हें उनके गांव तक भेजा गया है। इस दौरान भोजन व पानी आदि की व्यवस्था संबंधित जिला प्रशासन की ओर से की गई।

Created On :   19 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story