बड़गाम में एनकाउंटर जारी, मारा गया एक आतंकी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर के बड़गाम जिले में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल ये मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि चडूरा के जुहामा इलाके के एक घर में ये आतंकी छिपे है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इनकी कितनी संख्या है। सुरक्षा बलों को दो से तीन आतंकियों के घर में छिपे होने का अंदेशा है। पुलिस पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरु हुई।
एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को पैट्रिमाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना ने पैट्रिमाम गांव में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया, सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया।
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में चार पुलसकर्मी शहीद हो गए थे। ये धमाका बारामूला जिले के सोपोर की एक दुकान में किया गया था। बताया जाता है कि आतंकवादियों को पहले से पुलिसकर्मियों के इस जगह पर पहुंचने की सूचना थी। ऐसा माना जा रहा है कि रिमोट के जरिए इस धमाके को अंजाम दिया गया है। क्योंकि जैसे ही पुलिसकर्मी उस दुकान के पास पहुंचे वैसे ही ये धमाका हुआ था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी।
वहीं इससे पहले 31 दिसंबर को आतंकियों ने पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था। हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे। सीआरपीएफ ने तीनों आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Created On :   8 Jan 2018 4:13 PM IST