बिहार चुनाव में ऑनलाइन नामांकन भी होगा, मतदान का समय बढ़ाया गया: आयोग

Online nomination will also be held in Bihar election, voting time extended: Commission
बिहार चुनाव में ऑनलाइन नामांकन भी होगा, मतदान का समय बढ़ाया गया: आयोग
बिहार चुनाव में ऑनलाइन नामांकन भी होगा, मतदान का समय बढ़ाया गया: आयोग
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव में ऑनलाइन नामांकन भी होगा
  • मतदान का समय बढ़ाया गया: आयोग

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है। खास बात है कि कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन नामांकन भी हो सकेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन का प्रिंटआउट जमा करना होगा। ऑफलाइन नमांकन की सुविधा पहले की तरह उपलब्ध रहेगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोरोना काल के कारण सभी तरह की सावधानियों के साथ बिहार के विधानसभा चुनाव होंगे। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस प्रकार एक घंटे मतदान की अवधि बढ़ाई गई है। पहले शाम पांच बजे तक मतदान होता था। हालांकि, यह सुविधा नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। एक बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता वोट डालेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सात लाख सैनिटाइजर, छह लाख फेस शील्ड और 46 लाख मास्क का इंतजाम रहेगा।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   25 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story