दिल्ली में सिर्फ 44 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक : एडीआर

Only 44 percent candidates graduate in Delhi: ADR
दिल्ली में सिर्फ 44 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक : एडीआर
दिल्ली में सिर्फ 44 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक : एडीआर
हाईलाइट
  • दिल्ली में सिर्फ 44 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक : एडीआर

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं, लेकिन इनमें से कुल 298 (44 प्रतिशत) लोगों ने ही स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। जबकि 16 ऐसे हैं, जो निरक्षर हैं।

दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 340 (51 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने कक्षा 5 से 12 के रूप में अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित की है, जबकि 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और छह उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में साक्षर लिखा है।

एडीआर ने कहा, 16 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो निरक्षर हैं और 11 ऐसे हैं, जिनके पास डॉक्टरेट की डिग्री है।

इसमें यह भी बताया गया कि 672 उम्मीदवारों में से 441 (66 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच बताई है। जबकि 212 (32 प्रतिशत) उम्मीदवार ने अपनी उम्र 51 से 70 साल के बीच घोषित की है।

एडीआर ने कहा, 11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपनी उम्र 71 से 80 साल के बीच घोषित की है। आठ ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने अपनी उम्र नहीं बताई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2015 के चुनाव के मुकाबले इस बार 13 अधिक महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं। आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव में 11.8 प्रतिशत महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया, 79 महिला उम्मीदवार इस वर्ष दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। वर्ष 2015 में 673 उम्मीदवारों में से 66 महिलाएं थीं।

Created On :   1 Feb 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story