विपक्ष सिर्फ वोटबैंक बनाने में जुटा है : योगी

Opposition is only involved in making vote bank: Yogi
विपक्ष सिर्फ वोटबैंक बनाने में जुटा है : योगी
विपक्ष सिर्फ वोटबैंक बनाने में जुटा है : योगी

लखनऊ, 31 दिसंबर (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जहां एक ओर सरकार गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के लिए योजनाएं बना रही है, वहीं विपक्ष सिर्फ वोटबैंक बनाने में जुटा है।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को दलितों की सबसे बड़ी विरोधी पार्टियां बताते हुए कहा, हमारी सरकार में वोटबैंक नहीं बनाया जाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों को 2015 और 2016 में छात्रवृत्ति नहीं दी गई। हमारी सरकार आई तो हमने सबको छात्रवृत्ति दी। हमने कभी भी क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया।

यागी ने कहा, हमारी सरकार आरक्षण बढ़ाए जाने का समर्थन करती है। संविधान में 126वें संशोधन के तहत विधायिका में 25 जनवरी, 2020 तक ही आरक्षण का समय था। हमारी सरकार किसी जाति या मजहब के लिए नहीं है। भारत के विकास के लिए यह प्रावधान है, जिससे सब एक साथ आगे बढ़ सकें।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। केंद्र सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बनाने के साथ ही बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया है। भाजपा सरकार ने ही नागपुर और मुंबई में बाबा साहेब के नाम पर भव्य स्मारक बनाया है।

उन्होंने कहा कि सदन में आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पेश हुआ। देश में सभी तरह से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण है। यहां पर धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलता है।

मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आरक्षण का सबसे बड़ा कोई विरोधी है तो वह भाजपा है। विपक्षी दल ने मांग करते हुए कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराए। हालांकि, इसके बाद आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित हो गया।

Created On :   31 Dec 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story