- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Oxygen supply company Pushpa Sales for gorakhpur BRD hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरखपुर ट्रेजेडी : 7 महीनों में 10 लेटर, फिर भी सोता रहा अस्पताल प्रशासन

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन जब यही भगवान भ्रष्टाचार और लापरवाही का चोला पहन ले तो कितनों की जान ले सकता है, यह गोरखपुर अस्पताल में देखा गया है। यहां ऑक्सीजन की कमी से 6 दिनों में नवजात बच्चों समेत 63 लोगों की जान चली गई थी। यह सब भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण ही हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का करीब 60 लाख रुपए बकाया भुगतान रोक लिया था।
इसके बाद ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पुष्पा सेल्स कंपनी ने भी बीते 7 महीनों में करीब 10 बार अस्पताल प्रबंधन को बकाया राशि न मिलने की स्थिति में गैस सप्लाई रोक देने की चेतावनी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में 7 अगस्त के बाद से अब तक 60 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 जुलाई को अस्पताल को कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।
कमीशन के चक्कर में रोका कंपनी का भुगतान
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन कंपनी की बकाया राशि में से 20 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। अब कंपनी का अस्पताल प्रबंधन पर करीब 40 लाख रुपए बकाया है। वहीं दैनिक भास्कर ने दावा किया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अपनी पत्नी के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी से रिश्वत मांग रहे थे। कमीशन के चक्कर में ही फर्म की बकाया राशि को डॉ. राजीव मिश्रा ने रोक दिया था। फिलहाल यूपी सरकार ने प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मंत्री के बयान से JDU को आया गुस्सा, बोले - बर्दाश्त नहीं करेंगे!
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरखपुर अस्पताल में 63 बच्चों की मौत मामला, सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार किया
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरखपुर हादसा : BRD मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सस्पेंड, ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने वाली कंपनी पर छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरखपुर मामला: 69 लाख के पेंडिंग पेमेंट के लिए कंपनी ने रोकी थी ऑक्सीजन सप्लाई