पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में स्लोगन फैक्ट्री खोल रखी है : चिदंबरम

P Chidambaram says, PM has mini slogan factory in his office
पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में स्लोगन फैक्ट्री खोल रखी है : चिदंबरम
पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में स्लोगन फैक्ट्री खोल रखी है : चिदंबरम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब महज 2 दिन बाकी हैं। 12 मई को होने वाले इन चुनावों के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी क्षेत्रीय दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा आक्रामक बयानबाजी भी जारी है। इस क्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक में किए जा रहे तुफानी चुनाव प्रचार पर हमला बोला है। पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक में चुनावी रैलियों में नए-नए नारों पर उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिस में एक छोटी स्लोगन फैक्ट्री खोल रखी है, जहां बस चुनावी नारे गढ़े जाते हैं।

चिदंबरम ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई नरेंद्र मोदी को गंभीरता से लेता होगा। वे एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि एक प्रचारक की तरह भाषण देते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरा प्रधानमंत्री एक चौथे दर्जे के बीजेपी प्रवक्ता की तरह बोले। दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके ज्यादातर भाषण एक पार्टी प्रचारक की तरह होते हैं।"

 


गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पीएम मोदी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अपनी भाषण शैली और नए-नए चुनावी नारों से वे कांग्रेस को चित करने में लगे हुए हैं। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है और 15 मई को मतगणना होनी है। मतदान के लिए कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे। चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT मशीनों का उपयोग किया जाएगा। राज्य में 225 विधानसभा सीटे हैं, इनमें एक सीट नॉमिनेटड होती है। यहां बाकी 224 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 120 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 29 सीटें हैं।  5 सालों बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने चुनावों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Created On :   9 May 2018 7:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story