पाक की नापाक हरकत, बॉर्डर पर तैनात किए 145 पेड आतंकी स्नाइपर्स

Pakistan deployed more than 150 paid sniper shooters at the LoC
पाक की नापाक हरकत, बॉर्डर पर तैनात किए 145 पेड आतंकी स्नाइपर्स
पाक की नापाक हरकत, बॉर्डर पर तैनात किए 145 पेड आतंकी स्नाइपर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर भारतीय सेना और नागरिकों को लगातार निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाता है, फिर भी पाकिस्तान बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान ने बॉर्डर पर 145 पेड स्नाइपर्स तैनात किए हैं। पाकिस्तान की योजना को देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रख दिया गया है। बता दें कि ये स्नाइपर्स पीओके की तरफ तैनात हैं, इनका मुख्य निशाना माछिल, उरी, तंगधार, पुंछ बिम्बर गली, रामपुर, कृष्णा घाटी जैसे क्षेत्रों पर है।

 


 

 

हिजबुल के आतंकी स्नाइपर बनकर भर्ती

 

इन स्नाइपर्स को Pok में मौजूद ट्रेनिंग कैंप में पाक की "स्पेशल ऑपरेशन टीम " के साथ ट्रेन किया गया है। पाक आर्मी के साथ आतंकी संगठन लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकियों को स्नाइपर के तौर पर भर्ती किया गया है। इन स्नाइपर्स को पाकिस्तान की मुजाहिद बटालियन के साथ कई जगहों पर तैनात किया गया है। बीते दिन ही सीजफायर की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ की खबरों के बीच बुधवार को पाकिस्‍तानी सेना का एक हेलिकॉप्‍टर LoC के 300 मीटर करीब देखा गया है। पाकिस्तान की ये हरकत हालांकि अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन नहीं है, लेकिन यह दोनों पक्षों के बीच एक समझ का उल्लंघन था। सूत्रों ने संकेत दिया कि इस मामले को पाकिस्तानी पक्ष के साथ हल किया जाएगा।

 

JK: LoC पर दिखा PAK का हेलीकॉप्टर, भारतीय सेना अलर्ट

 


 

 

नॉर्थ ईस्ट में अवैध आबादी की घुसपैठ के पीछे पाक और चीन - आर्मी चीफ

 

पाक आर्मी देती है ईनाम

 

पाक आर्मी के कमांडरों ने पाक अधिकृत कश्मीर के फगोश, बोई, मदारपुर और देवलियां में इन आतंकियों को ट्रेनिंग दी। पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकियों को 50 हजार से एक लाख रुपए का ईनाम देती है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए पाकिस्तान चीन के सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है। आतंकी संगठन के सरगना को इन शार्प शूटरों को भेजने का जिम्मा दिया गया है।

 

 

बता दें कि पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिशें चल रही है, जिसका भारत की ओर से भी माकूल जवाब दिया जा रहा है। भारतीय जवानों ने कई बार इन कोशिशों को नाकाम किया है। घाटी में हाल ही के दिनों में कई आतंकी हमले भी हुए हैं। 

Created On :   22 Feb 2018 10:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story