पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी में एलओसी पर की गोलाबारी
- पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी में एलओसी पर की गोलाबारी
जम्मू, 19 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष-विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण-रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष-विराम का उल्लंघन करते हुए शाम करीब 7.15 बजे राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की और बाद में गोलाबारी के साथ मोर्टार चलाए।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।
पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को पुंछ जिले के खारी करनारा सेक्टर में ताबड़तोड़ गोलाबारी की गई थी, जिसमें एक दंपति और उनका बेटा मारा गया था।
पाकिस्तान इस साल जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अब तक 2,711 बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर चुका है, जिनमें 21 नागरिकों की मौत हो चुकी है और अन्य 94 लोग घायल हो चुके हैं।
Created On :   19 July 2020 11:00 PM IST