कासगंज हिंसा में पाकिस्तान समर्थकों का हाथ: विनय कटियार
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि चंदन की हत्या पाकिस्तान समर्थक लोगों ने की है। उन्होंने कासगंज हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि, "जहां कभी कोई तनाव नहीं होता वहां हिंसा होने के मतलब है कि ऐसी घटना के पीछे पाकिस्तान परस्त लोगों का हाथ है। ऐसे लोग तिरंगा स्वीकार नहीं करते। कटियार ने कहा कि कासगंज में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"
इसके साथ ही विनय कटियार ने जम्मू-कश्मीर को भी लपेटे में ले लिया। कटियार ने कहा, हमें जम्मू-कश्मीर पर भी ध्यान देने की जरुरत है, वहां की जनता को भी देश प्रेम की ओर जागृत करना होगा। कश्मीर में हिंसा से देश को बड़ा नुकसान होता है। कटियार ने कहा कि अब तो यह भी पता नहीं है कि जो लोग सोपिंया में मारे गए वह सामान्य नागरिक थे या नहीं। वहां तो आतंकी गतिविधि रोज की बात हो गई है।
कासगंज हिंसा पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, "इस घटना से यह साफ जाहिर होता है कि असामाजिक तत्व को तिरंगा यात्रा बर्दाश्त नहीं है। दोषियों के खिलाफ योगी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस पर राजनीति भी नहीं होनी चाहिए।"
मंगलवार को कासगंज इलाके में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। वहीं इस घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है। साथ ही मजिस्टीरियल जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा में गोली चलने से एक युवक चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। उसके बाद भी लगातार कासगंज से छिट-पुट हिंसा की ख़बरें आ रही हैं।
Created On :   30 Jan 2018 5:47 PM IST