जम्मू-कश्मीर: भारतीय सीमा में घुसा पाक हेलीकॉप्टर, सेना की फायरिंग के बाद भागा

Pakistan violated the air border near the Line of Control in Poonch district
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सीमा में घुसा पाक हेलीकॉप्टर, सेना की फायरिंग के बाद भागा
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सीमा में घुसा पाक हेलीकॉप्टर, सेना की फायरिंग के बाद भागा
हाईलाइट
  • आज दोपहर 12:15 बजे के करीब पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस आया।
  • पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप हवाई सीमा का उल्लंघन किया।
  • भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर को देखकर जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड्स फायरिंग भी की

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। संयुक्त राष्ट्र संघ के 73 वें अधिवेशन में भारत का करारा जबाव सुनने के बाद पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस दिखने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप हवाई सीमा का उल्लंघन किया। आज दोपहर 12:15 बजे के करीब पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस आया। पाक की इस हरकत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान का एक हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा के अंदर दाखिल होता देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर को देखकर जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड्स फायरिंग भी की। जिसके बाद हेलिकॉप्टर फिर वापस चला गया। वीडियो में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए गन शॉट्स की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।

 

बता दें कि यह पुंछ इलाका घुसपैठ को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है। जितनी ऊंचाई पर यह हेलिकॉप्टर उड़ रहा था उससे आशंका जताई जा रही है कि यह इलाके की रेकी करने आया था। बताया गया है कि नियमों के अनुसार रोटर वाला कोई जहाज नियंत्रण रेखा के 1 किलोमीटर नजदीक नहीं आ सकता जबकि बिना रोटर का कोई प्लेन सीमा के 10 किलोमीटर नजदीक नहीं आ सकता। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के कर्नाह सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया था।

Created On :   30 Sept 2018 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story