दिल्ली के ऑटो-रिक्शा में लगे पैनिक बटन काम नहीं करते

Panic buttons in Delhis auto-rickshaw do not work
दिल्ली के ऑटो-रिक्शा में लगे पैनिक बटन काम नहीं करते
दिल्ली के ऑटो-रिक्शा में लगे पैनिक बटन काम नहीं करते
हाईलाइट
  • पार्टी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली सरकार एवं सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े किए
  • नवगठित राजनीतिक पार्टी आजाद भारतम ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो-रिक्शा में लगाए गए पैनिक बटन काम नहीं कर रहे हैं
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। नवगठित राजनीतिक पार्टी आजाद भारतम ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो-रिक्शा में लगाए गए पैनिक बटन काम नहीं कर रहे हैं। पार्टी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली सरकार एवं सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े किए।

आजाद भारतम के संस्थापक राकेश अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जो वादा किया था, वह धराशायी हो गया है।

उन्होंने कहा, पैनिक बटन के साथ भी ऐसा ही हुआ। पैनिक बटन एक ऐसा बटन है जिसे महिला उसकी जान को खतरा महसूस होने पर दबा सकती है।

यह लाल रंग का बटन 2012 से ऑटो और टैक्सियों में लगे जीपीएस किराया मीटर पर लगाया गया था।

उन्होंने कहा, जीपीएस योजना अपने आप में स्पष्ट तौर पर एक घोटाला है। अधिकांश जीपीएस डिवाइस काम नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पैनिक बटन को राहगीरों को सचेत करने के लिए एक उच्च-डेसिबल हूटर से जोड़ा जाना चाहिए था।

अग्रवाल ने कहा, अधिकांश वाहनों में हूटर ही नहीं है और अगर लगाया भी जाता है तो काम नहीं करता है।

उन्होंने कहा, अगर संकट में कोई यात्री पैनिक बटन दबाता है तो कुछ भी नहीं होता। पुलिस के साथ कोई संपर्क या समन्वय नहीं है। इसलिए संकट से संबंधित कोई संकेत पुलिस को नहीं जाता और जरूरतमंद तक मदद नहीं पहुंचती है।

अग्रवाल की इस टिप्पणी पर अभी तक दिल्ली सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story