क्या राहुल गांधी को सर्जिकल स्ट्राइक में साथ लेकर जाते? : मनोहर पर्रिकर
- पर्रिकर ने कहा कि क्या मुझे आर्मी को कहना चाहिए था कि राहुल गांधी को साथ ले जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दें?
- सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यतता पर सवाल उठाने पर मनोहर पर्रिकर ने साधा विपक्ष पर निशाना।
- सर्जिकल स्ट्राइक की सबसे महत्वपूर्ण बात उसकी गोपनीयता थी।
डिजिटल डेस्क, पणजी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल उठाने पर तत्कालीन रक्षा मंत्री और वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। पर्रिकर ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा है कि क्या मुझे आर्मी को यह कहना चाहिए था कि राहुल गांधी को साथ ले जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दें? गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान मनोहर पर्रिकर ने ये बात कही।
क्या मुझे विपक्ष को साथ लेकर जाना चाहिए था?
मनोहर पर्रिकर ने कहा, विपक्षी दल क्या दावा करते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई। इनकी नकारात्मकता को देखिए। क्या मुझे विपक्ष को साथ लेकर जाना चाहिए था? क्या मुझे सेना से कहना चाहिए था कि राहुल गांधी को साथ ले जाइए और सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए?
What do the opposition parties claim? That they (surgical strikes) were not carried out. Look at the negativity. Should I have taken you (opposition) along?Should I have told the army that take Rahul Gandhi along and carry out the surgical strikes?: Goa CM Manohar Parrikar pic.twitter.com/vBj6Cw7MRI
— ANI (@ANI) July 16, 2018
कौन-कौन जानते थे सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में?
पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की सबसे महत्वपूर्ण बात उसकी गोपनीयता थी। केवल पीएम मोदी, मैं, आर्मी चीफ और सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक इसके बारे में जानते थे। हम चार लोगों के अलावा जो इस बारे में जानते थे वो कोर कमांडर, श्रीनगर में आर्मी कमांडर और वो थे जिन लोगों ने इसे अंजाम दिया था।
The most important thing about surgical strikes is the secrecy. Only PM, me, Army chief and Director General of Military Operation knew. Other than the four of us, those who knew were core commander, army commander in Srinagar and those who executed it: Goa CM Manohar Parrikar pic.twitter.com/U4keslVHIP
— ANI (@ANI) July 16, 2018
Created On :   16 July 2018 9:45 PM IST