मप्र में आंशिक बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी

Partly cloudy in MP, warning of heavy rain
मप्र में आंशिक बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी
मप्र में आंशिक बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 30 सितंबर आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य में सोमवार की सुबह से धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है, कभी धूप तेज हो जाती है तो कभी बादल राहत दे जाते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में कम दबाव का क्षेत्र बना है वहीं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है। आगामी 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, इंदौर का 21 डिग्री, ग्वालियर का 22 डिग्री और जबलपुर का 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री, इंदौर का 29.6 डिग्री, ग्वालियर का 30.2 डिग्री और जबलपुर का 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था ।

Created On :   30 Sept 2019 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story