- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Partly cloudy in MP, warning of heavy rain
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में आंशिक बादल छाए, भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 30 सितंबर आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य में सोमवार की सुबह से धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है, कभी धूप तेज हो जाती है तो कभी बादल राहत दे जाते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में कम दबाव का क्षेत्र बना है वहीं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है। आगामी 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, इंदौर का 21 डिग्री, ग्वालियर का 22 डिग्री और जबलपुर का 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री, इंदौर का 29.6 डिग्री, ग्वालियर का 30.2 डिग्री और जबलपुर का 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था ।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।