नोएडा में एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में लोग पहुंच रहे हैं अपने घर

People are reaching their homes in Emerald Court Society in Noida
नोएडा में एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में लोग पहुंच रहे हैं अपने घर
उत्तर प्रदेश नोएडा में एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी में लोग पहुंच रहे हैं अपने घर
हाईलाइट
  • अब ज्यादा परेशानी नहीं

डिजिटल डेस्क, नोएडा। सुपरटेक के एमराल्ड टावर में लोग अपने मकान में पहुंचने लगे हैं। लोगों ने बताया कि जितनी उम्मीद थी उससे कम नुकसान हुआ है और धूल भी ज्यादा नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि लोगों ने खुद से और सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ने काफी इंतजाम किए थे। जिसके चलते लोगों को अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है।

एस्टर वन में रहने वाले लोगों के मुताबिक उन्होंने मोटे पॉलिथीन से अपने घर के सभी दरवाजों और खिड़कियों को कवर कर दिया था। जिसके चलते जब ब्लास्ट हुआ तो उसके बाद बहुत ज्यादा धूल जमा नहीं हो पाई।

लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब वह अपने फ्लैट में पहुंचेंगे तो वहां पर बहुत ज्यादा गंदगी धूल और मलबा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। धूल मिट्टी जरूर थी लेकिन वह बालकनी और सोसाइटी में घरों में काफी कम धूल मिट्टी पहुंची है। लोगों ने घरों के अंदर अपने एसी को अपने वाशिंग मशीन समेत कई सामानों को कवर करके रखा था और लोगों ने अपने पौधों को भी घर के अंदर रखा था जिन पर भी कोई खास असर नहीं हुआ।

यह माना जा सकता है कि जिस उम्दा तकनीक के साथ ट्विन टावर को गिराया गया जिससे आसपास की सोसायटी को ज्यादा नुकसान और दिक्कत नहीं पहुंची और लोग भी उनके किए गए काम से काफी खुश हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Aug 2022 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story