जनता कर्फ्यू के समर्थन में घरों में बंद लोग

People locked in houses in support of public curfew
जनता कर्फ्यू के समर्थन में घरों में बंद लोग
जनता कर्फ्यू के समर्थन में घरों में बंद लोग
हाईलाइट
  • जनता कर्फ्यू के समर्थन में घरों में बंद लोग

मुंबई, मार्च 22 (आईएएनएस) मुंबई जैसे महानगर और महाराष्ट्र के अलग-अलग प्रांतों में नजारा आज किसी रेगिस्तान से कम नहीं है क्योंकि घातक कोरोनावायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग अपने घरों में बंद हैं।

अब तक देश में महाराष्ट्र से कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या 64 है।

सभी सड़कें, हाईवे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो रेल, मोनो रेल,शहर और राज्य परिवहन बसें इत्यादि पूरी तरह से खाली हैं क्योंकि रविवार को सुबह सात बजे से लोग अपने-अपने घरों में हैं।

मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, कोंकण रेलवे ने रविवार को मध्यरात्रि से 10 बजे के बीच लंबी दूरी की सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं, हालांकि पहले से ही चल रहीं ट्रेनें जैसे चल रही थी, वैसे ही चलेंगी।

मुंबई मेट्रो रविवार को बंद है और बेहद जरूरी या आपातकालीन सेवाएं ही संचालित की जाएंगी।

स्टेशनों और सड़कों पर बहुत ही कम संख्या में लोग दिख रहे हैं, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है और जो बेहद जरूरी काम लेकर निकले हैं केवल उन्हें ही अनुमति दी जा रही है।

Created On :   22 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story