चीन के खिलाफ लोगों का मूड 1962 जैसा

Peoples mood against China like 1962
चीन के खिलाफ लोगों का मूड 1962 जैसा
चीन के खिलाफ लोगों का मूड 1962 जैसा

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। चीन द्वारा लद्दाख में की गई गुस्ताखी के बाद अधिसंख्यक भारतीय लोगों का मूड चीन के खिलाफ पूरी तरह बदल गया है। 93 प्रतिशत से ज्यादा लोग चीन से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ने के पक्ष में हैं। आईएएनएस सीवोटर स्नैप पॉल से यह जानकारी मिली।

सर्वे के अनुसार, लोगों का मूड चीन-विरोधी है और यहां तक कि भाजपा/राजग समर्थक भी चीन के खिलाफ सामान्य संबंध भी तोड़ने के खिलाफ हैं। सर्वे में केवल यह पता नहीं चला है कि इसमें भाग लेने वाले लोग विरोधी पार्टियों के स्टैंड का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि भाजपा समर्थकों का भी चीन के प्रति नकारात्मक रुख का पता चला है।

चीन के खिलाफ उपजी नकारात्मक भावना सभी सामाजिक-आर्थिक समूहों में हैं, इसलिए मोदी सरकार को जमीनी हकीकत को देखते हुए, यहां तक कि अपने समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए, भविष्य में चीन से संबंधित विदेश नीति में सख्ती बरतनी पड़ेगी।

इससे पहले के सर्वे में, 70 प्रतिशत भारतीयों का मानना था कि कोविड-19 चीन की साजिश है। अब इस अविश्वास को चीन की हालिया करतूत ने और बढ़ा दिया है।

सीवोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा, चीन के प्रति विश्वास में कमी आई है। बीते 6 वर्षो में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 18 बैठकों से संबंधों में सुधार हुआ था, लेकिन इन घटनाओं के बाद से चीन के प्रति देश के लोगों का मूड 1962 के दिनों में चला गया है। इस विश्वास को भरने में अब लंबा समय लगेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच 1962 में युद्ध हुआ था।

Created On :   18 Jun 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story