मोदी, योगी के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने पर शख्स गिरफ्तार

Person arrested for posting hate messages against Modi, Yogi
मोदी, योगी के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने पर शख्स गिरफ्तार
मोदी, योगी के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने पर शख्स गिरफ्तार
हाईलाइट
  • मोदी
  • योगी के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने पर शख्स गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ धर्म गुरुओं के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में ओडिशा के कटक जिले के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान सलीपुर के कुसुंभी गांव के निवासी 40 वर्षीय सैयद हसन अहमद के रूप में हुई है। बागपत जिले के अंतर्गत सिंघाबली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें देशद्रोह का आरोप भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि अहमद पर प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरे पोस्ट करने का आरोप है।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story