थूकने पर विवाद मेंव्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Person murdered in dispute over spitting, accused arrested
थूकने पर विवाद मेंव्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
थूकने पर विवाद मेंव्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते राष्ट्रीय राजधानी में थूकने पर प्रतिबंध है। पुलिस ने बताया है कि यहां एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या थूकने के कारण कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय नेटवर्क इंजीनियर प्रवीण ने थूकने के कारण हुए विवाद के बाद बुधवार रात को ड्राइवर अंकित की हत्या कर दी। इस हिंसक घटना में दोनों को चोटें आई थीं।

पुलिस ने कहा, बुधवार को रात 8:30 बजे पीसीआर पर शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में झगड़े को लेकर कॉल आई। पता चला कि अंकित और प्रवीण में झगड़ा हुआ था। उन्हें पीसीआर वैन ने आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया।

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा, प्रवीण को बाईं बांह और पीठ के निचले और ऊपरी हिस्से में चाटें आईं, जबकि अंकित को अपनी बाईं बगल और छाती पर चोटें आईं। इस संबंध में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया था। लेकिन बाद में अंकित ने चोटों के कारण हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) को इस मामले में जोड़ा गया है। आगे की जांच जारी है।

Created On :   11 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story