लगातार दसवें दिन बढ़ी कीमत, मुंबई में पेट्रोल 87 तो डीजल 76 रुपए लीटर

लगातार दसवें दिन बढ़ी कीमत, मुंबई में पेट्रोल 87 तो डीजल 76 रुपए लीटर
हाईलाइट
  • पेट्रोल और डीजल के दाम में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी दसवें दिन भी जारी है।
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79 रुपए 15 पैसे तो डीजल का दाम 71 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
  • देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोल और डीजल के दाम में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दसवें दिन भी जारी है। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 87 रुपए के करीब तो डीजल की कीमत 76 रुपए के आसपास पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत  79 रुपए 15 पैसे तो डीजल का दाम 71 रुपए 15 पैसे प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 86 रुपए 56 पैसे और डीजल 75 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर हो गया है। यहां तेल कंपनियों में पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 44 पैसे की बढ़ोतरी की है। कोलकाता में डीजल के दाम में 39 पैसे और पेट्रोल के रेट में 30 पैसे की वृद्धि की गई है। यहां पेट्रोल 82 रुपए 06 पैसे और डीजल 74 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई भी बढ़ सकती है।

 

 

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना कर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से पहले के पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इन वीडियो में मोदी पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने पर यूपीए सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

 

आठ माह में 11 रुपए बढ़े पेट्रोल के रेट
जनवरी से अब तक 2018 में पेट्रोल की कीमत में 10.4 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 74.90 रुपए प्रति लीटर थी। अब यह बढ़कर 84.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल में भी आठ महीने के दौरान 12.66 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Created On :   3 Sept 2018 9:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story