फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल पहुंचा 90 रुपए लीटर
- दिल्ली में डीजल की कीमत 73 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 91 पैसे हो गई है
- पेट्रोल में बढ़े 28 पैसे तो डीजल में 18 पैसे की बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को मुद्दा बनाकर सरकार को निशाना बना रही हैं। विरोध स्वरूप एक दिन भारत बंद का आयोजन भी किया जा चुका है। इसके बावजूद रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 91 पैसे हो गई। डीजल की कीमत में भी 18 पैसे की बढ़ोतरी की हुई, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 73 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल में 28 पैसे की वृद्धि के बाद वह 89 रुपए 29 पैसे लीटर पहुंच गया है। डीजल में 19 पैसे बढ़ने के बाद मुंबई में डीजल का दाम 78 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
Petrol at Rs 81.91/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 73.72/litre (increase by Rs 0.18/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.29/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 78.26/litre (increase by Rs 0.19/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/sTBpMOHzDC
— ANI (@ANI) September 16, 2018
शुक्रवार को बढ़ी थी कीमत
इसके पहले शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे और डीजल में 24 पैसे की वृद्धि की गई थी। मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे और डीजल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
रोजाना हो रही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की जा चुकी है। हालांकि, याचिका बुधवार को सुनवाई के दौरान खारिज कर दी गई थी। कोर्ट ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने का मामला देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस पर सुनवाई नहीं हो सकती।
Created On :   16 Sept 2018 8:07 AM IST