पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग बुझाने में नाकाम सरकार, फिर कीमतों में इजाफा
- मुंबई में पेट्रोल 87 रुपए लीटर के करीब बिक रहा है
- डीजल के दाम बढ़कर 75.96 रुपए प्रति लीटर हुए
- रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता परेशान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता परेशान है, गुरुवार को फिर एक बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के साथ अब नई दिल्ली में पेट्रोल 79.51 रुपए प्रति लीटर हो चुका है, वहीं डीजल 71.55 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है, दोनों के दामों में लगभग 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 87 रुपए लीटर के करीब बिक रहा है और डीजल के दाम बढ़कर 75.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
Petrol Diesel prices in #Delhi are Rs.79.51 per litre Rs.71.55 per litre, respectively. Petrol Diesel prices in #Mumbai are Rs.86.91 per litre Rs.75.96 per litre, respectively. pic.twitter.com/1Y8fKbM60D
— ANI (@ANI) September 6, 2018
ऐसी ही दाम बढ़ते रहे तो और बढ़ेगी महंगाई
पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम रही है, लगातार महंगे हो रहे भी पेट्रोल-डीजल के कारण माल ढुलाई भाड़ा भी बढ़ गया है। इसके चलते देशभर में फल सब्जी से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के सामान भी महंगे हो रहे हैं। आम लोगो को इसके चलते महंगे पेट्रोल के साथ रोजमर्रा की जरुरतों के सामान के भी अधिक दाम देने पड़ रहे हैं।
विपक्ष के निशाने पर सरकार
विपक्ष पेट्रोल और डीजल के दामों का लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है, साथ ही विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतरगत लाने की मांग भी लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर लोगों में आक्रोश है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनडीए के पूर्व सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू ने तेल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में अपने एक बयान में कहा थी कि जल्द ही देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर होगी।
Created On :   6 Sept 2018 9:14 AM IST